Mediawala के Columnist रामेन्द्र सिन्हा को मिला 2021 का देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान

744

 

गोरखपुर। लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल ‘मीडियावाला’ के ‘झूठ बोले कौआ काटे’ कॉलम के Columnist वरिष्ठ पत्रकार रामेन्द्र सिन्हा को देवर्षि नारद सम्मान-21 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान भागीरथी सांस्कृतिक मंच के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित साहित्य महोत्सव में दिया गया।

सरस्वती विद्या मन्दिर, आर्य नगर उत्तरी पर आयोजित साहित्य महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र पाल कोहली, समारोह अध्यक्ष चंद्रगुप्त प्रसाद वर्मा’अकिंचन’ और विशिष्ट अतिथि डा.ए.पी गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आईं.एम.ए.गोरखपुर ने किया। पं निरंकार शुक्ल साकार ने स्वस्ति वाचन किया और अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की पूजा की।

इस अवसर पर मंच द्वारा श्री सिन्हा के अतिरिक्त देवर्षि नारद सम्मान-20 मु. क़ामिल खां, भागीरथी सम्मान चंद्रगुप्त प्रसाद वर्मा’अकिंचन’, भागीरथी भोजपुरी साहित्य रत्न सम्मान अब्दुर्रहमान गेहुंआसागरी, सौदागर सिंह, धर्मदेव सिंह’आतुर’, जगदीश खेतान, कामता प्रसाद रसविंदु सम्मान, गंगा प्रसाद भट्ट सम्मान, देवेन्द्र बंगाली सम्मान, भागीरथी साहित्य रत्न पुरस्कार व भागीरथी साहित्य प्रागल्भ्य पुरस्कार भी प्रदान किये गए।

द्वितीय सत्र में धर्मदेव सिंह’आतुर’ की अध्यक्षता तथा प्रदीप मिश्र व किरन भारद्वाज के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में अनिल कुमार दत्ता, प्रेमनाथ मिश्र, इम्तियाज़ समर, शैलेन्द्र असीम, कौसर गोरखपुरी, जगदीश खेतान, बृजेश राय, मुकेश श्रीवास्तव, सौदागर सिंह, व धर्मदेव सिंह’आतुर’ ने खूब तालियां बटोरीं। समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ.उपेंद्र प्रसाद ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती की श्रीमती रीना जायसवाल रहीं।

इस अवसर पर सुश्री तान्या भारद्वाज एवं शिवांगी पाठक ने अपने गायन से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री आकृति विज्ञान अर्पण एवं श्रीमती सरिता सिंह ने किया। विशेष सहयोग में बृजेश शर्मा, कुंदन वर्मा’पूरब’, संजीव सिन्हा एवं मुन्ना गिरि रहे।

अंत मे अतिथियों और आगतों के प्रति प्रबंधक सत्य नारायण’पथिक’ने आभार व्यक्त किया।