Gonda Train Accident: गोंडा रेल हादसे के बाद अपनों को ढूंढ रहें,रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

648

Gonda Train Accident: गोंडा रेल हादसे के बाद अपनों को ढूंढ रहें,रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

Gonda Train Accident Helpline Number : गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. चंड़ीगढ़ एक्‍सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में चार यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं, कई अन्‍य घायल हो गए हैं. रेलवे ने हादसे के बाद हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. अगर आपभी अपने परिजनों को ढू़ंढ रहे हैं तो हादसे से जुड़ी जानकारी ले सकता हैरेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर
उत्‍तर प्रदेश 
लखनऊ जंक्‍शन- 957409292
गोंडा जंक्‍शन – 8957400965
कामर्शियल कंट्रोल : 9957555984फ़ुरकाटिंग जंक्शन असम : 9957555966
मरियानी जंक्शन असम: 6001882410
सिमालुगुरी जंक्शन असम: 6001882410
तिनसुख‍िया जंक्‍शन : 9957555959
डिब्रूगढ़ जंक्‍शन : 9957555960

WhatsApp Image 2024 07 18 at 16.49.49

 

रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है… रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह 14:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी.

WhatsApp Image 2024 07 18 at 16.49.48