इंदौर के IIT कैंपस के सेंट्रल स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी!

ISI के नाम से प्रिंसिपल को मेल आया, कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई!

464

इंदौर के IIT कैंपस के सेंट्रल स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी!

Indore : सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के सेंट्रल स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आईएसआई के नाम से प्रिंसिपल को आए मेल में यह धमकी दी गई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कैंपस में संचालित होता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से प्रिंसिपल के ऑफिशियल मेल आईडी पर यह मेल आया।

यह मेल शुक्रवार शाम 5:22 बजे मिला जिसमें स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की बात लिखी है। स्कूल के सिक्योरिटी ऑफिसर ने सिमरोल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ग्रामीण रितिका बसल के निर्देश पर सिमरोल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुक्र कर दी है। मामले में साइबर टीम भी जांच कर रही है।

IMG 20240720 WA0025

डीएसपी हेडक्वार्टर ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि मेल में कई अपशब्द लिखे गए हैं। इस मेल के बाद आईआईटी परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सभी विद्यार्थियों को आईडी के साथ ही एंट्री दी जा रही है। वहीं अभिभावकों को गेट नंबर 2 के बाद आने की अनुमति नहीं है। इससे पहले भी देश के कई स्कूलों को ऐसे धमकी भरे मेल भेजे गए हैं।