Revenue Campaign : किसानों की जमीनों को आधार कार्ड और समग्र आईडी से जोड़ने की तैयारी!!
Indore : किसानों को सुविधा देने के लिए एक और कदम उठाया गया है। इसके तहत अब किसानों की जमीनों को समग्र आईडी और आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यह कदम राजस्व महा अभियान में किसने और आम लोगों को सुविधा देने की दृष्टि से उठाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि किसानों की जमीनों को आधार कार्ड और समग्र आईडी से जोड़ देने के बाद उन्हें नामांतरण सीमांकन आदि कार्य के लिए भी बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगते होंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी बताया जा रहा है कि जमीनों की धोखाधड़ी के मामले भी इसे रोके जा सकेंगे। इस बार राजस्व महा अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम को सौंपी गई है। जानकारी अनुसार राजस्व महाअभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत नामांतरण, बटांकन, सीमांकन आदि के राजस्व प्रकरणों को तेजी से निपटाया जा रहा है।
महा अभियान में किसानों को सुविधा देने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। इस कदम के बाद निश्चित है कि किसानों को अपने राजस्व संबंधित प्रकरणों के लिए बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जमीन और अन्य केसों की ऑनलाइन ही जानकारी किसानों को मिल सकेगी।
जमीनों की हेरा फेरी में भी लगेगी रोक
बताया जा रहा है कि किसानों की जमीनों को समग्र आईडी और आधार कार्ड से लिंक करने पर जमीनों की हेर फेर में रोक लगेगी। इससे यह भी होगा कि कई मामले ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरों की जमीन बेचने के सामने आए हैं वह भी रोके जा सकेंगे क्योंकि जिस व्यक्ति की जमीन होगी वह इस व्यक्ति के आधार कार्ड पर प्रदर्शित होंगी। कहने का मतलब यह है कि कोई व्यक्ति यदि दूसरे की जमीन बेचने की कोशिश करेगा तो जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन ही सामने आ जाएगा जिस जमीन का वास्तविक मालिक पता चल सकेगा।