Big Decision: हाई कोर्ट ने दिया आशुतोष पुरोहित को रेडक्रॉस का चेयरमेन बनाने का आदेश,खरगोन की तत्कालीन कलेक्टर के आदेश को किया रद्द

275

Big Decision: हाई कोर्ट ने दिया आशुतोष पुरोहित को रेडक्रॉस का चेयरमेन बनाने का आदेश,खरगोन की तत्कालीन कलेक्टर के आदेश को किया रद्द

खरगोन /- मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर हाल ही में हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन को लेकर एक अहम आदेश दिया है। इंदौर खंडपीठ ने खरगोन के आशुतोष पुरोहित को चेयरमैन बनाने का आदेश दिया है। साथ ही

हाईकोर्ट ने रेडक्रॉस खरगोन की जिला प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर जारी किए गए जनसंपर्क कार्यालय प्रेस नोट को भी रद्द करने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी 2022 को खरगोन के तत्कालीन कलेक्टर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागृह में मप्र रेडक्रास सोसायटी की खरगोन जिला इकाई की साधारण सभा में चेयरमैन और प्रबंध कार्यकारणी के चुनाव को लेकर तत्कालीन कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देश पर तत्कालीन

अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा और डिप्टी कलेक्टर एवम चुनाव प्रभारी दिव्या पटेल और रेडक्रास सोसायटी के सचिव और तत्कालीन जिला अस्पताल खरगोन के सिविल सर्जन डाॅ दिव्येश वर्मा की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान जिला रेडक्रास प्रबंध समिति के 13 सदस्यो का निर्वाचन हुआ था। आशुतोष पुरोहित को खरगोन जिला प्रबंध समिति का चेयरमैन सहित मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी भोपाल के लिए प्रतिनिधि जिला प्रबंध समिति के सदस्यो ने निर्वाचित किया था। पुरोहित सहित कुल 13 प्रबंध कार्यकारणी के सदस्य निर्वाचित हुए थे। निर्वाचन के बाद तत्कालीन एडीएम श्री मुजाल्दा और चुनाव प्रभारी दिव्या पटेल और सचिव डाॅ दिव्येश वर्मा द्वारा सभी निर्वाचित चेयरमैन और प्रबंध समिति के सदस्यों को रेडक्रास की शपथ भी दिलाई गई थी।

इस निर्वाचन प्रक्रिया के बाद तत्कालीन खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देश पर एक दिन बाद जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से निर्वाचन स्थगित करने का एक प्रेस नोट तत्कालीन अपर कलेक्टर से निकाला गया था और निर्वाचन को रद्द कर दिया गया था।

आशुतोष पुरोहित ने चुनाव स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश रेडक्रास के पूर्व चेयरमैन आशुतोष पुरोहित सहित सभी सदस्यों ने इसे सत्य की जीत बताई हैं।

मप्र रेडक्रॉस सोसाइटी की राज्य कार्यकारिणी का कार्यकाल 17 मई 2021 को खत्म हो रहा था। 19 फरवरी को राज्य प्रबंध समिति के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हुआ था। 18 मई तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी थी। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता आशुतोष पुरोहित ने खरगोन की रेडक्रॉस जिला प्रबंध समिति के चुनाव को कलेक्टर ने स्थगित कर उन्हें राज्य की प्रबंध समिति के चेयरमैन का चुनाव लड़ने से रोका गया। हाईकोर्ट ने 10 फरवरी 2022 को जारी प्रेस नोट को रद्द करते हुए याचिकाकर्ता आशुतोष पुरोहित को बचे हुए कार्यकाल के लिए 2025 तक रेडक्रॉस राज्य प्रबंध समिति के चेयरमेन के पद पर काम करने की अनुमति देने का फैसला सुनाया है।

खरगोन जिला प्रबंध समिति के ये हुए थे निर्वाचित सदस्य…

आशुतोष पुरोहित, डाॅ श्रीमति विराज भालके, संजय शर्मा, द्वारकादास महाजन, संजय जायसवाल, आशीष गावशिन्दे, सुरेश चंदेल यादवेन्द्र सिह, राकेश जायसवाल, शशिकांत शर्मा, बंसत सोनी, राजेन्द्र सिह पंवार, संजय…

*सत्य की जीत हुई है..

.पुरोहित*

माननीय न्यायालय के निर्णय से सत्य की जीत हुई है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही। खरगोन जिला प्रबंध समिति के चुनाव तात्कालिक कलेक्टर अनुग्रह पी ने स्थगित कर मुझे भोपाल में मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी का चेयरमैन का चुनाव लडने के षडयंत्र के तहत रोका गया था। माननीय हाईकोर्ट से मुझे न्याय मिला है। मैने मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष माननीय राज्यपाल महोदय से मिलने का समय मांगा है।