Elvish Yadav : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश यादव ED के सामने पेश, उन पर सांपों की तस्करी का भी आरोप!

नोएडा पुलिस ने एल्विश को रेव पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल के सिलसिले में भी पकड़ा था!

247

Elvish Yadav : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश यादव ED के सामने पेश, उन पर सांपों की तस्करी का भी आरोप!

Lucknow : यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लखनऊ यूनिट पहुंचे। यहां ईडी एल्विश से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच लखनऊ के जोनल ऑफिस में की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ईडी ने एल्विश को नोटिस देकर 8 जुलाई को बुलाया था। लेकिन एल्विश ने विदेश यात्रा और अन्य वजहों से समन को स्थगित करने की मांग की थी। इसके बाद एल्विश को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस दिया गया था।

इससे पहले ईडी एल्विश के करीबी हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिल पुरिया समेत 3 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था। एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था। 26 वर्षीय यूट्यूबर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता है। एल्विश पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।

एल्विश यादव उन 6 लोगों में शामिल थे, जिनका नाम पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एक एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में था। इसमें 5 अन्य आरोपी थे, जो सभी सपेरे हैं। उन्हें नवंबर में अरेस्ट किया गया था और बाद में स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी।

पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल
सपेरों को पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के बैंक्वेट हॉल से अरेस्ट किया गया था। उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित 9 सांप मिले, जबकि 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया गया था। पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं थे और एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है। अप्रैल में नोएडा पुलिस ने 1200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था। पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन भी शामिल है।