Rain Havoc: भारी बारिश से ढहा मकान, दादी समेत 2 पोतियों की मौत

193
Rain Havoc: भारी बारिश से ढहा मकान, दादी समेत 2 पोतियों की मौत

Rain Havoc: भारी बारिश से ढहा मकान, दादी समेत 2 पोतियों की मौत

द्वारका. गुजरात के द्वारका में भारी बारिश में एक जर्जकर मकान ढह गया. दुर्घटना के समय घर में कुल 6 लोग मौजूद थे. सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान में जुट गई. रेस्क्यू अभियान में 3 लोगों को बचाया जा सका जबकि 3 लोगों की मौत हो गई.

 भीषम बारिश के कारण मंगलवार को एक घर की तीन मंजिला इमारत ढह गई. इसके बाद लगातार NDRF की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा था. अब जानकारी सामने आई है कि बुधवार (24 जुलाई) की सुबह घर में मौजूद 6 लोगों में से 3 लोगों को बचाया लिया गया है, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है.घर के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई.

 मकान ढहने की घटना में 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई है। वे मलबे में दब गईं थीं। NDRF की टीम ने युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाकर तीनों शव बरामद किए हैं.एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने बताया था कि तीन मंजिला इमारत ढहने की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी. जिसके बाद घर में फंसे लोगों को मलबे से बाहार निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया.

Heavy Rains in Delhi: दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी, गुजरात, MP और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान