दाई ने डॉक्टर से फोन पर प्राप्त निर्देशों से बाढ़ में फंसी महिला की कराई सुरक्षित डिलेवरी, जुड़वाँ बच्चों ने लिया जन्म, जच्चा-बच्चा “ऑल इज वेल”

250

दाई ने डॉक्टर से फोन पर प्राप्त निर्देशों से बाढ़ में फंसी महिला की कराई सुरक्षित डिलेवरी, जुड़वाँ बच्चों ने लिया जन्म, जच्चा-बच्चा “ऑल इज वेल”

सिवनी में चिकित्सक दल ने बाढ़ में फंसी महिला का यूं कराया सुरक्षित प्रसव, Dy CM शुक्ल ने की सराहना

भोपाल: उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने विषम परिस्थितियों में भी जन-सेवा की भावना को प्राथमिकता देकर कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करने वाली सिवनी की डॉ. मनीषा सिरसाम की सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि बाढ़ में फँसी महिला की प्रशिक्षित दाई से समन्वय कर उन्होंने सुरक्षित प्रसव कराया।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 17.50.23 1

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मानव सेवा ही देव सेवा है। जागरूक नागरिक और कर्मठ चिकित्सक मध्यप्रदेश का गौरव हैं। आपात के समय में ऐसी सजगता और कर्मठता अभिनंदनीय है। उन्होंने नन्हें बालक को नव जीवन प्रदान करने में सहायक हुए सभी जनों का आभार एवं बालक के परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

दाई ने फोन पर प्राप्त निर्देशों से कराई सुरक्षित डिलेवरी, जुड़वाँ बच्चों ने लिया जन्म, जच्चा-बच्चा “ऑल इज वेल”

मंगलवार 23 जुलाई को सिवनी जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूट गया, जिनमें से एक जोराबाड़ी गांव भी शामिल था। इस गांव में गर्भवती महिला श्रीमती रवीना बंशीलाल उइके को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। पूर्व रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें जुड़वां बच्चों को जन्म देना था। परिवार ने उन्हें जिला अस्पताल सिवनी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन सभी रास्ते बंद थे।

परिवार ने आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया, जो पहले से ही जिला अस्पताल में थी। आपातकालीन स्थिति में, आशा कार्यकर्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसाम को सूचना दी। डॉ. सिरसाम ने कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन को स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने तुरंत चिकित्सकीय दल को गांव भेजने के निर्देश दिए।

डॉ. मनीषा सिरसाम, नर्सिंग सुनीता यादव, मेंटर कविता वाहने, और आशा कार्यकर्ता कामता मरावी के साथ एसडीआरएफ टीम गांव के समीप पहुंची, लेकिन नाले में अधिक जलस्तर के कारण रुक गई। ऐसी स्थिति में, डॉ. सिरसाम ने फोन पर गांव की प्रशिक्षित दाई को निर्देश दिए। दाई ने निर्देशानुसार रवीना का सुरक्षित प्रसव कराया। बाढ़ का पानी कम होने पर, चिकित्सकीय दल ने जच्चा और बच्चा को 108 वाहन द्वारा एहतियातन जिला अस्पताल पहुंचाया। माँ और बच्चे स्वस्थ हैं।