Dead Body Found in Parked Car : स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर का शव 6 घंटे से खड़ी कार में मिला, संदिग्ध मौत!
Gwalior : बुधवार शाम स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल का शव उनकी कार में मिला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। डिप्टी कमिश्नर की कार एसपी ऑफिस के बाहर पार्किंग में करीब 6 घंटे से खड़ी थी। एक पुलिस वाले को शक होने पर वह कार के पास पहुंचा। अंदर ड्राइविंग सीट पर डिप्टी कमिश्नर मिले, जिनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। उन्हें सीपीआर दिया गया, बाद में एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे।
डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल बुधवार सुबह 11 बजे इनोवा कार से घर से ऑफिस जाने का कहकर निकले थे। सुबह से ऑफिस और घर से उन्हें फोन लगाया जा रहा था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम कराय।
एसपी ऑफिस के बाहर मिली कार
ऑफिस नहीं पहुंचे तो फोन किया
वे शहर के गोला का मंदिर काल्पीब्रिज के पास रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। वे रोज की तरह सिटी सेंटर होते हुए सिरोल रोड पर जीएसटी ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन वहां पहुंचे नहीं। जब डिप्टी कमिश्नर गिरवाल अपने दफ्तर नहीं पहुंचे, तो ऑफिस से उनके घर पर कॉल किया गया। इस पर बताया गया कि वे सुबह 11 बजे ही घर से निकल गए हैं। इसके बाद पत्नी और बेटे ने भी लगातार कॉल किए। डिप्टी कमिश्नर के मोबाइल पर कॉल तो लग रहे थे, लेकिन रिसीव नहीं हो रहे थे। परिवार और ऑफिस के लोग डिप्टी कमिश्नर की तलाश कर रहे थे।
शाम 5 बजे एसपी ऑफिस के बाहर सड़क पर उनकी इनोवा कार देख एक पुलिसकर्मी को संदेह हुआ। कार सुबह 11 बजे से ही लगातार एक पॉजिशन में खड़ी थी। पुलिसकर्मी ने पास जाकर देखा तो इनोवा पर डिप्टी कमिश्नर स्टेट जीएसटी की नेम प्लेट लगी हुई थी। किसी तरह कार का गेट खोला। अंदर डिप्टी कमिश्नर का शव मिला।
रोहित गिरवाल इससे पहले भिंड में पदस्थ थे और एक साल पहले ही ग्वालियर आए थे। यहां वे ग्वालियर सर्कल-1 में पदस्थ थे। ऑफिस में सभी उनके मिलनसार व्यवहार की तारीफ करते थे। एएसपी शियाज केएम का कहना है कि संभवत: उनको हार्ट अटैक आया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।