Moradabad’s Bicycle Gang : आश्रमों में लूट मामले में मुरादाबाद की साइकिल गैंग के 2 बदमाश पकड़ाए!
ये पुलिस से बचने के लिए साइकिल पर वारदात करते और भाग जाते!
देखिए VDO : SP ग्रामीण (इंदौर) ह्रितिका वासल ने जानकारी दी!
Indore : ग्रामीण इलाके सांवेर में पिछले दिनों दो आश्रमों में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद की साइकिल गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनसे लूट की राशि और सोने के जेवरात भी जब्त किए गए। इनके चार साथी फरार जिनकी तलाश रही है।
सांवेर तहसील के नागपुर गांव के अमृत गिरी आश्रम में 13 जुलाई को देर रात 6 बदमाशों ने संत अमृत गिरी महाराज पर हमला करते हुए आश्रम की दान पेटी, सोने की बाली और 18 हजार रुपए लूट लिए थे। वहीं इंदौर शहर के बाणगंगा थाना इलाके के एक आश्रम में भी इसी तरह से लूट को अंजाम दिया गया था।
इंदौर ग्रामीण और शहर की पुलिस मिलकर इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने करीब 15 सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें अमरूद के पेड़ की लकड़ी से आरोपियों की पहचान हो सकी। दरअसल, मुरादाबाद की इस गैंग में शामिल महिलाएं शहरी क्षेत्रों में जादू दिखाने के साथ चौराहों पर खिलौने बेचने का काम करती है और पुरुष साइकिल से रेकी कर लूट को अंजाम देते हैं।
Indore to Khajuraho Flights : शुरू हो गई इंदौर से खजुराहो के लिए सीधी साप्ताहिक उड़ान!
फिर ये घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाकर छुप जाते और बाद में साइकिल से गायब हो जाते। आरोपियों को पता है कि लूट के बाद पुलिस बाइक, कार और अन्य बड़े वाहनों पर फोकस करती है। इसलिए ये साइकिल का सहारा लेते हैं। आरोपियों के साथ महिलाएं भी चलती हैं, जो लूट का सामान छुपाने का काम करती है।
पुलिस ने आरोपियों की गुजरात और महाराष्ट्र में भी तलाश की। लेकिन, सीसीटीवी में आरोपी उज्जैन की तरफ जाते दिखाई दिए। आरोपी उज्जैन से बाइक पर बनाई गई विशेष ट्रॉली में अपनी साइकिल रखकर जावरा की हुसैन टेकरी पर डेरा डालकर अगली लूट की तैयारी कर रहे थे। जहां से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। जबकि, गैंग के बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। महिलाओं ने पुलिस टीम से विवाद भी किया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों आस मोहम्मद और साहिल हुसैन को गिरफ्तार किया है। जबकि। सलीम, फिला हुसैन, नक्से हसन,और अमन मौके से फरार बताए जा रहे हैं।