Prithvi Shaw Left India : टीम में सिलेक्ट नहीं किया तो पृथ्वी शॉ ने भारत छोड़ा, अब इंग्लैंड की रीजनल टीम से खेलेंगे!
मुंबई। बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती रही है। लेकिन, अब उन्होंने भारत को छोड़कर इंग्लैंड की नॉर्थम्पटनशायर टीम से खेलने का फैसला कर लिया। पृथ्वी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस वजह से उन्होंने भारत छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया। अब पृथ्वी शॉ इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक दोहरा शतक लगाया था। लेकिन, चोट की वजह से वे बाहर हो गए थे। अब एक बार फिर पृथ्वी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
मिल सकते हैं 2 करोड़ रुपए
पृथ्वी शॉ को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 2 करोड़ रुपए मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉ को नॉर्थम्पटनशायर की टीम इस सीजन में खेलने के लिए कुल 2 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकती है। इस टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पहला मुकाबला डर्बीशायर के खिलाफ खेला। ये मुकाबला नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया।
शॉ ने टीम इंडिया में अपने टेस्ट मैच के डेब्यू पर शतकीय पारी खेली थी। लेकिन, उसके बाद वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद वे अपने निजी जीवन की वजह से भी विवादों में रहे। वे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 25 जुलाई 2021 को खेलते हुए नजर आए थे, जब वे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लेकिन, उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी भी मौका नहीं दिया।