Election Petition Filed : सांसद लालवानी के चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, नोटिस जारी!

नोटिस का जवाब अगली सुनवाई 2 सितम्बर को देना तय!

86

Election Petition Filed : सांसद लालवानी के चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, नोटिस जारी!

Indore : सांसद शंकर लालवानी के चुनाव को रद्द करने की चुनौती देने वाली चुनाव याचिका धर्मेन्द्र सिंह झाला ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी। याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सांसद को नोटिस जारी किया है।

याचिका निरस्त करने को लेकर सांसद की ओर से एडवोकेट कपिल शुक्ला ने अपने पक्ष रखा था। याचिका ग्राह्य करने से पूर्व कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद सम्बन्धित पक्षों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का जवाब अगली सुनवाई 2 सितम्बर को देना तय किया है। याचिकाकर्ता झाला ने लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय के रूप मे नामांकन भरा था, जिसमें उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

दिग्विजय सिंह की याचिका पर भी नोटिस

इसी तरह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर के विरुद्ध लगाई गई चुनाव याचिका में भी हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। दिग्विजय सिंह की ओर से सीनियर एडवोकेट विवेक तनखा, संजय अग्रवाल, रवींद्र सिंह छाबड़ा ने पक्ष रखा। इस मामले में भी 2 सितम्बर को सुनवाई होना है।