Olympics 2024 : भारत के लिए शूटिंग में आया एक और मेडल, स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन भारत की झोली में भले ही कोई मेडल ना आया हो लेकिन छठे दिन 3 अलग-अलग इवेंट्स में पदक जीतने का शानदार मौका होगा। एक अगस्त को भारत के कई एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे जिसमें इवेंट्स की शुरुआत सुबह 11 बजे से हो जाएगी।
आज के दिन सभी की नजरें बॉक्सिंग में जहां निखत जरीन के प्री-क्वार्टर फाइनल पर रहने वाली हैं तो वहीं बैडमिंटन में राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के बीच मुकाबला खेला जाएगा, इसके अलावा पीवी सिंधु भी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी।
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
शूटिंग में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस मेडल इवेंट में पेरिस को अपने नाम किया है। तीन सीरीज के बाद स्वप्निल ने 451.4 का स्कोर किया। पेरिस ओलंपिक में भारत का ये तीसरा मेडल है और तीनों ही अब तक शूटिंग में आए हैं।