MP News: मिलावटी खाद्य सामग्री पर अब कसेगा शिकंजा, 26 औषधि निरीक्षकों की तैनाती

284

MP News: मिलावटी खाद्य सामग्री पर अब कसेगा शिकंजा, 26 औषधि निरीक्षकों की तैनाती

भोपाल. मध्यप्रदेश में अब मिलावटी खाद्य सामग्री तैयार करने उसके संग्रहण और बिक्री पर शिकंजा कस सकेगा। इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 2 औषधि निरीक्षकों की तैनाती की है।

इन औषधि निरीक्षकों को संपूर्ण राज्य के लिए निरीक्षक के रुप में तैनात किया गया है। इन निरीक्षकों में तनु गुप्ता, दीपक नामदेव, मनीष सुमन, देवांशु कमल नामदेव, मनीष कुशवाह, वैष्णवी तलवारे, शिवानी गुप्ता, ईशा लिंगायत, विजय वर्मा, सपना सिंह राजपूत,बाबूलाल बिरधरिया, बिहारी लाल अहिरवार, रवि कुमार जाटव, प्रमोद कुमार कुलेश, रेशु ठाकुर, मनीषा अहिरवार, प्रवीण कुमार पटेल, डॉ सर्वेश शर्मा, सोमेश पालीवाल, अस्मिता गामोड़, जितेन्द्र शर्मा, रोशनी धुर्वे, बलराम चौधरी, गौरव शर्मा, जितेन्द्र पाटीदार शामिल है। ये सभी निरीक्षक पूरे प्रदेश में कहीं भी अमानक और मिलावटी खाद्य सामग्री मिलने की शिकायत पर निरीक्षण कर सकेंगे, सेम्पल ले सकेंगे और मिलावटी खाद्य सामग्री, दूध और अन्य सामग्री में जहरीली वस्तुओं की मिलावट मिलने पर प्रकरण दर्ज कर सजा देने की अनुशंसा भी कर सकेंगे।