मंदिर में चोरी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद!

816

मंदिर में चोरी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद!

Ratlam : शहर के मोतीनगर निवासी फरियादी वर्षा पिता राजेन्द्र कुमार सोनी ने दीनदयाल नगर थाना पर 20 जुलाई 24 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोतीनगर स्थित उसके माता जी के मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण और 7 हजार रुपए नकद कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया था चुराई गए आभूषण तकरीबन

80 हजार रुपए के हैं।

 

मामले में थाना दीनदयाल नगर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 533/24 धारा 305 (ए) बीएनएस में कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

मामले में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया ने पुलिस टीम गठित कर उन्हें कार्यवाहीं हेतु निर्देश दिए गए थे। पुलिस विवेचना के दौरान 2 नाबालिग व अन्य 4 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उनसे सोने-चांदी के सामान जप्त किए गए।

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी गौरव (24) पिता रामेश्वर जटिया निवासी मोतीनगर,

गणेश उर्फ 19 अक्कु पिता बाबुलाल मईडा निवासी मोतीनगर, लोकेन्द्र उर्फ बोका (21) पिता गोपाल मुनिया निवासी मोतीनगर, घनश्याम (22) पिता मोहनलाल नायक निवासी मोतीनगर तथा

2 नाबालिग बालक हैं।आरोपियों से पुलिस ने सोने की अंगूठी, 1 सोने की चेन, 2 चांदी की बिछिया जिनकी कीमत करीबन 80 हजार रुपए हैं।

 

 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक रविन्द्र दण्डोतिया, दिनेश कुमार मावी, शमशुद्दिन, संदीप कुमावत, जितेन्द्र शक्तावत, दीपक, पवन जाट, सुनिल, धीरज, रवि शर्मा, रावजी गणावा, प्रकाश गरवाल, नरेन्द्र मुनिया, राजूलाल गरवाल का योगदान रहा!