Paris olympics 2024:‘बायोलॉजिकल मेल’ ने तोड़ डाली महिला बॉक्सर की नाक

50

Paris olympics 2024:‘बायोलॉजिकल मेल’ ने तोड़ डाली महिला बॉक्सर की नाक

 

Paris olympics 2024 में एक के बाद एक कई विवाद सामने आ रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में हिजाब पहनने वाली फ्रांस की एथलीट सौंकम्बा सिल्ला को बैन करने के बाद एक नया बवाल शुरू हो गया है।

दरअसल, पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं के 66 किलोग्राम वर्ग में इतालवी महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी और ‘बायोलॉजिकल मेल’ अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान खलीफ के पंच से एंजेला की नाक टूट गई. जिसके चलते मैच शुरू होने के महज 46 सेकेंड बाद कैरिनी ने मुकाबले से पीछे हटना उचित समझा और उन्होंने रिंग छोड़ने का फैसला किया। इस तरह इमान खलीफ को जीत मिल गई।

IMG 20240802 WA0040

 *जानिए विवाद की वजह* 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कई ऐसे मेल एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने जेंडर चेंज करवाया हुआ है। उन्हें फीमेल कैटेगरी में मौका दिया गया है। पूरा बवाल इसी को लेकर है। फीमेल एथलीट्स का कहना है कि किसी पुरुष की ताकत से उनका मुकाबला कराना सही नहीं है।