Lokayukta Action : लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा!
Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने श्रम निरीक्षक (लेबर इंस्पेक्टर) लालमणि सिंह चंदेल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया गया कि उसने आरओ वॉटर प्लांट के निरीक्षण में कमियां बताकर यह रिश्वत मांगी थी। पहले उसने एक लाख रुपए मांगे थे, बाद में 60 हजार पर राजी हो गया। उसी की पहली किस्त 30 हजार लेते पकड़ा गया।
लोकायुक्त टीम की डीएसपी मंजू सिंह ने जानकारी दी कि 19 जुलाई को देवांशु चौबे निवासी आनंद नगर मकरोनिया ने आकर शिकायत की थी। उसने बताया था कि उनका सेमरा बाग में नीरा नीर नाम से एक वॉटर प्लांट है, जिसके निरीक्षण के लिए सागर से श्रम निरीक्षक लालमणि अपने एक साथी के साथ पहुंचा था।
प्लांट पर पहुंचकर उसने आवेदक पर दबाव बनाया कि तुम्हारे प्लांट में कमियां हैं और इन पर लेबर एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। अगर कार्रवाई नहीं चाहते तो एक लाख रुपए रिश्वत दो। आवेदक और लेबर इंस्पेक्टर ने बाद में 60 हजार रुपए में सहमति बनाई। साठ हजार रुपए आवेदक को दो किश्तों में देने थे।
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि की। शिकायत सही पाए जाने पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 30 हजार रुपए देकर आवेदक को मौके पर भेजा। जैसे ही उसने रुपए दिए, टीम ने श्रम निरीक्षक लालमणि को उसके कार्यालय में रिश्वत राशि के साथ धर दबोचा। प्रकरण में लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी श्रम निरीक्षक पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कैसे हुई ट्रैप की कार्यवाही
शुक्रवार शाम लोकायुक्त टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। शिकायतकर्ता देवांशु को रिश्वत के 30 हजार रुपए लेकर श्रम विभाग कार्यालय में भेजा। देवांशु कार्यालय में पहुंचा और रिश्वत की राशि श्रम निरीक्षक लालमणि चंदेल की टेबल पर रख दी। तभी लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और श्रम निरीक्षक लालमणि को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।