Women Oppression : पत्नी के साथ पति ने मारपीट की, रोकने वालों को धमकाया, पति गिरफ्तार!

पुलिस ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई की, वीडियो एक-डेढ़ माह पुराना!

229

Women Oppression : पत्नी के साथ पति ने मारपीट की, रोकने वालों को धमकाया, पति गिरफ्तार!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धरमपुरी थाना क्षेत्र के रणदा में फिर महिला अत्याचार की घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद ग्रामीण इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही है। जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम रणदा की आंगनवाड़ी सहायिका के साथ गत माह उनके पति ने डंडे से मारपीट की। इस घटना का जब वीडियो सामने आया, तो पुलिस ने संज्ञान लिया।

पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। धरमपुरी पुलिस ने तत्काल आरोपी पति पर अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में महिला पति से गुहार लगाती दिखाई दे रही है की मुझे मत मारो। इस घटनाक्रम को छोटे छोटे मासूम बच्चे भी देख रहे थे। मारपीट देखकर कुछ ग्रामीण भी वहां पहुंचे, जिन्हें आरोपी पति धमकाता नजर आया। वायरल वीडियो 1 जुलाई का धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम रणदा का बताया गया है।

वीडियो में दिख रही महिला आंगनवाड़ी में सहायिका हैं, आंगनवाड़ी में ड्यूटी के दौरान उसका पति शराब के नशे में आया और बेरहमी से पत्नी के साथ मारपीट की। मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो पति ने उनसे भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धरमपुरी के थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, महिला के साथ मारपीट करने वाले महिला के पति जयपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। महिलाओं के सम्मान के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई हुई

पिछले महीने भी धार जिले के टांडा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसमें महिला को पति समेत ससुराल पक्ष के कुछ लोग बेरहमी से लाठी डंडे से पीटते दिखाई दे रहे थे। ऐसा ही मामला धार जिले के गंधवानी क्षेत्र में भी देखने को मिला था, जहां पति-पत्नी के विवाद मामले में महिला के साथ मारपीट की गई।