Bangldesh Issue: दिल्ली में सर्वदलीय बैठक,जयशंकर ने बताया बांग्लादेश में करीब 13000 भारतीय,राहुल गांधी ने सरकार से पूछे 3 सवाल!

521

Bangldesh Issue: दिल्ली में सर्वदलीय बैठक,जयशंकर ने बताया बांग्लादेश में करीब 13000 भारतीय,राहुल गांधी ने सरकार से पूछे 3 सवाल!

 

नई दिल्ली: नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति पर भारत सरकार कड़ी नजर रख रही है, जो भी स्थिति होगी उसके बारे में सूचित किया जाएगा.

विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 12 से 13000 भारतीय हैं. स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं है कि उनको एयरलिफ्ट करने की नौबत आए. 8000 स्टूडेंट्स बांग्लादेश से भारत आ चुके है।

शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी दूसरे देश में राजनीतिक शरण लेंगी इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. सरकार ने हसीना से संक्षिप्त चर्चा की है और उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर अभी कुछ भी तय नहीं किया है.

बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बंगला देश मुद्दे पर सरकार से तीन सवाल पूछे।