Cyber Fraud : साइबर सेल को 7 महीने में 3.32 करोड़ की ठगी की 350 शिकायत मिली!

शिकायतों की जांच के बाद क्राइम ब्रांच अब तक डेढ़ करोड़ रुपए रिफंड करा चुका!

328

Cyber Fraud : साइबर सेल को 7 महीने में 3.32 करोड़ की ठगी की 350 शिकायत मिली!

Indore : साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग कभी लालच तो कभी डर के कारण ठगी के शिकार बन रहे। शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर भी रुपए ऐंठे जा रहे हैं। साइबर सेल में जनवरी से अब तक सात माह में इस प्रकार की 350 शिकायतें आई है। ठग लोगों से 3 करोड़ 32 लाख रुपए की ठगी कर चुके। शिकायतों की जांच के बाद क्राइम ब्रांच डेढ़ करोड़ रुपए रिफंड करा चुका है। शेष राशि से संबंधित बैंक अकाउंट को ब्लॉक भी कराई है।

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगों द्वारा नौकरी के लिए विज्ञापन दिए जाते हैं। इसमें बताया जाता है कि पार्ट टाइम जॉब, टास्क जॉब करके घर बैठे पैसे कमाएं। इन पर अप्लाई करने पर ठगों द्वारा टास्क दिए जाते हैं, जिसमें होटल, मूवी, यू ट्यूब चैनल को रिव्यू कर रेटिंग करना होती है। इस टास्क के लिए पहले कुछ राशि जमा कराई जाती है। फिर भरोसे के बाद धोखेबाजी का काम शुरू किया जाता है।

टास्क पूरा होने पर मुनाफे के साथ वह राशि वापस कर दी जाती है। इस तरह जब लोगों को भरोसा हो जाता है, तो उन्हें शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा दिया जाता है। उनसे पैसे लेकर ग्रुप में उन्हें शामिल किया जाता है। साथ ही उनके मोबाइल पर एप डाउनलोड कराया जाता है। एप में उनके द्वारा जमा की गई राशि कई गुना मुनाफे के साथ दिखाई जाती है। लोगों को यह भरोसा दिलाया जाता है कि उन्होंने जो निवेश किया है उसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है।

करते हैं टैक्स की मांग

इस तरह लाखों रुपए निवेश कर लिए जाते हैं। जब लोग पैसा निकालने के लिए संपर्क करते है तो उनसे टैक्स के रूप में पैसे की मांग की जाती है। तब पता चलता है कि जो मुनाफा उनको बताया गया वह तो फर्जी है। उनका पैसा कही निवेश ही नहीं किया गया।

शहर के 13 लोगों से ढाई करोड़ की ठगी

1 जनवरी से 6 अगस्त तक साइबर सेल के पास 350 शिकायत आ चुकी है। इनमें पीड़ित से 3 करोड़ 53 लाख रुपए की ठगी हुई है। इनमें 13 शिकायतें ऐसी है जिनमें 2 करोड़ 56 लाख रुपए की ठगी हुई। इनमें श्रुति से 6 लाख 67 हजार 500 रुपए, अविनाश से 52 लाख रुपए, प्रवीण से 2 लाख 39 हजार 593 रुपए, मोहित से 30 लाख 1000 रुपए, प्रवीण से 15 लाख 30 हजार रुपए, मेघा से 8 लाख 56 हजार 613 रुपए, प्रद्युम्न से 3 लाख 40 हजार रुपए, अभिषेक से 8 लाख 50 हजार, रुपए, ललित से 9 लाख रुपए, नवदीप से 10 लाख 24 हजार रुपए, गगनदीप से 19 लाख 40 हजार रुपए, हर्षवर्धन से 68 लाख रुपए, मेघा से 5 लाख 70 हजार रुपए ठगे गए।

क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी भी जारी की

– किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें।

– किसी के भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।

– क्रिप्टो करंसी, शेयर बाजार निवेश पर अत्यधिक लाभ या जॉब ऑफर के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर कभी भी पैसे जमा न करें।

– सोशल मीडिया पर ओपन हुए वेबपेज पर बैंकिंग एवं व्यक्तिगत जानकारी कभी दर्ज न करें।

एडिशनल पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया के कहा कि समझाइश के बाद भी लोग झांसे में आ रहे हैं। इस वर्ष में अब तक ठग सवा 3 करोड़ से अधिक राशि हड़प चुके हैं।