History Sheeter : गुंडों ने शराब पीने रुपए मांगे, नहीं देने पर भरे बाजार युवक को पीटा!

जान से मारने की धमकी देकर धमकाया!

824

History Sheeter : गुंडों ने शराब पीने रुपए मांगे, नहीं देने पर भरे बाजार युवक को पीटा!

Ratlam : पुलिस का खौफ गुंडों से दूर होता जा रहा हैं आए दिन शहर में गुंडों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए बेगुनाहों को धमकाया जा रहा हैं और गुंडों की मांग पुरी नहीं की जाने पर यह गुंडे जानलेवा हमले करने से भी नहीं हिचकते हैं।

ऐसा ही मामला बीते कल दोपहर शहर के भरे बाजार चांदनी चौक स्थित दिनेश चाय वाले की दुकान के सामने हुआ जहां गुंडों ने 1 युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे जब युवक ने मना किया तो गुंडों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दे दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

गिरफ्तार इन आरोपीयों के नाम इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली (39) वर्षीय निवासी पुरोहित जी का वास, आसिफ उर्फ गुलाम (35) पिता कामिल हुसैन वर्षीय निवासी धबाईजी का वास है जो मोचीपुरा क्षेत्र के आदतन अपराधी प्रवत्ति के हैं। जो शहर में आए दिन शराब पीकर मारपीट व गुंडागर्दी करते फिरते हैं। पकड़ाए इन दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।