Major JS Level Reshuffle At Centre: भोपाल कमिश्नर डॉ पवन शर्मा सहित MP कैडर के 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना, कुल 39 अधिकारी प्रभावित!

1045
IAS Transfer & Additional Charge

Major JS Level Reshuffle At Centre: भोपाल कमिश्नर डॉ पवन शर्मा सहित MP कैडर के 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना, कुल 39 अधिकारी प्रभावित!

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार रात को संयुक्त सचिव स्तर यानी वेतन मैट्रिक्स के लेवल 14 पर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया। भोपाल संभाग के कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा सहित मध्य प्रदेश कैडर के 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना हुई है। पवन शर्मा को रक्षा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी निवेदिता शुक्ला वर्मा के स्थान पर पदस्थ किया गया है जो UP कैडर की 1991 बैच की IAS है।

शेष 4 अधिकारी है:

MP कैडर में 2002 बैच के IAS अजीत कुमार को भारत निर्वाचन आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
2008 बैच के IAS अधिकारी नंद कुमारम को CEO नेशनल e Governance Division पदस्थ किया गया है।
2008 बैच के IAS वी किरण कुमार को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
2008 बैच की ही छबि भारद्वाज को पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस बड़े फेरबदल में कुल 39 अधिकारी प्रभावित हुए है। नवनियुक्त संयुक्त सचिवों की पूरी सूची इस प्रकार है:

नीला मोहनन (आईएएस: 2007: यूटी) को 04.10.2025 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है , जिसे कैडर क्लीयरेंस की उपलब्धता पर दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। वेआशुतोष जिंदल (आईएएस: 1995: टीआर) की जगह लेंगी । वर्तमान में, वह डीओपीटी में संयुक्त सचिव हैं।

समीर अश्विन वकील (आईआरएस आईटी: 1998) को पांच साल के कार्यकाल के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। वे केशव चंद्रा (आईएएस: 1995: यूटी) का स्थान लेंगे।

ऐश्वर्या सिंह (आईएएस: 2008: एसके) को 05.02.2025 तक के समग्र कार्यकाल के लिए वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है । वर्तमान में, वे पीएमओ में संयुक्त सचिव हैं।

मुक्तानंद अग्रवाल (आईएएस: 2008: आरजे) को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 06.11.2027 तक पांच वर्ष का होगा। वे आशीष कुमार श्रीवास्तव (आईएफओएस: 1997: टीएन) का स्थान लेंगे।

पूर्ण चंद्र किशन (आईएएस: 2005: आरजे) को पांच साल के कार्यकाल के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

अनुराग श्रीवास्तव (आईआरएस आईटी: 1993) को एएस और एफए के रिक्त पद को अस्थायी रूप से डाउनग्रेड करके पांच साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त सचिव और एफए, परमाणु ऊर्जा विभाग, मुंबई के रूप में नियुक्त किया गया था। वे राजीव कुमार मित्तल (आईएएस: 1998: एमएच) का स्थान लेंगे।

एकता विश्नोई (आईआरएस आईटी: 1999) को 05.11.2026 तक सात साल के संयुक्त कार्यकाल के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। वे चैतन्य मूर्ति (आईएफओएस: 1995: टीआर) की जगह लेंगी।

सिद्धार्थ जैन (आईएएस: 2001: एपी) को आलोक अग्रवाल (सीएसएस) के स्थान पर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए सहकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

कौल संजय मूलचंद (आईएएस: 2001: केएल) को पांच साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया , जो संजुक्ता मुद्गल (आईएफओएस: 1990: एमपी) का स्थान लेंगे।

पवन कुमार शर्मा (आईएएस: 1999: एमपी) को विभाग में अतिरिक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से घटाकर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया । वे निवेदिता शुक्ला वर्मा (आईएएस: 1991: यूपी) का स्थान लेंगे।

अमित सतीजा (आईएएस: 2008: यूटी) को 16.04.2028 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया । वह सुरेन्द्र प्रसाद यादव (आईएफओएस: 1996: डब्ल्यूबी) का स्थान लेंगे।
आलोक तिवारी (आईएएस: 2007: यूपी) को 26.09.2026 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। वह के. मनिका राज (आईएएस: 2005: टीजी) के स्थान पर कार्य करेंगे।

संजय कुमार (आईएएस: 2008: यूटी) को 26.01.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया।

अजीत कुमार (आईएएस: 2002: एमपी) को पांच साल के कार्यकाल के लिए भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था । वे अजय भादू (आईएएस: 1999: जीजे) के स्थान पर काम करेंगे।

नंद कुमारम, (आईएएस: 2008: एमपी) को 17.07.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था । वह अभिषेक सिंह (आईएएस: 1995: एनएल) का स्थान लेंगे।

अनिरुद्ध कुमार (आईआरएसएमई: 1995) को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

लता गणपति (आईएएस: 2007: टीएन) को 02.10.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया । वह विपुल अग्रवाल (आईपीएस: 2001: जीजे) के स्थान पर कार्यरत हैं।

निखिल गजराज (आईएएस: 2008: एचवाई) को 27.08.2024 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था , जिसे कैडर क्लीयरेंस की उपलब्धता पर अतिरिक्त दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। यह पद आराधना पटनायक (आईएएस: 1998: जेएच) का स्थान लेगा।

वी. किरण गोपाल (आईएएस: 2008: एमपी) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के संयुक्त सचिव के रूप में 11.11.2026 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया।

सुधांशु पंवार (आईआरएसएमई: 1997) को मुक्ता शेखर (आईआरएएस: 1994) के स्थान पर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

नीरज कुमार बंसोड (आईएएस: 2008: सीजी) को श्री प्रकाश (सीएसएस) के स्थान पर 29.08.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

सुनील कुमार (आईआरएएस: 1995) को श्री संजय (आईएसएस: 1992) के स्थान पर 07.05.2026 तक सात वर्षों के संयुक्त कार्यकाल के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत अपर महारजिस्ट्रार, महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।

पी बाला किरण (आईएएस: 2008: केएल) को गृह मंत्रालय के तहत भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कार्यालय, आंध्र प्रदेश में निदेशक (जनगणना संचालन) (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31.12.2025 तक रहेगा। इस पद को अस्थायी रूप से निदेशक स्तर से संयुक्त सचिव स्तर तक उन्नत किया गया है।

पूजा पांडे (आईएएस: 2008: एएम) को निदेशक (जनगणना संचालन) (जेएस स्तर), अरुणाचल प्रदेश और मेघालय, भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय में गृह मंत्रालय के तहत नियुक्त किया गया था, जो कि अधिकारी द्वारा धारित पद को निदेशक स्तर से संयुक्त सचिव स्तर तक अस्थायी रूप से अपग्रेड करके 31.12.2025 तक के समग्र कार्यकाल के लिए है।

शीतल वर्मा (आईएएस: 2007: यूपी) को उत्तर प्रदेश में निदेशक (जनगणना संचालन) (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31.12.2025 तक रहेगा। इस पद पर अधिकारी के पद को अस्थायी रूप से निदेशक स्तर से संयुक्त सचिव स्तर तक उन्नत किया गया है।

वात्सल्य सक्सेना (आईआरएस आईटी: 1994) को एमएसएमई मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के सीईओ के रूप में 30.04.2028 को सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया । वह विनीत कुमार (आईआरएसईई: 1994) के स्थान पर कार्यरत हैं।

कुमार रविकांत सिंह (आईएएस: 2008: यूपी) को शांतनु (आईएएस: 1997: टीआर) के स्थान पर 01.06.2025 तक सात वर्षों के संयुक्त कार्यकाल के लिए सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

राम सिंह (आईएएस: 2008: एएम) को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, उनका कार्यकाल 24.05.2027 तक रहेगा। वे जितेंद्र सिंह राजे (आईएएस: 2007: एसके) का स्थान लेंगे।

धृजेश कुमार तिवारी (आईएसएस: 1998) को शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी (आईपीओएस: 1997) के स्थान पर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए नीति आयोग के अंतर्गत विकास निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

जे अशोक कुमार (आईएएस: 2008: यूटी) को राजुल भट्ट (आईपीओएस: 2000) के स्थान पर 03.03.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

छवि भारद्वाज (आईएएस: 2008: एमपी) को 17.07.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए डीओपीटी में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। नीला मोहनन (आईएएस: 2007: यूटी)।

श्यामा प्रसाद रॉय (सीएसएस) को डीओपीटी के तहत क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) में संयुक्त सचिव के रूप में पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। आयोग में निदेशक के एक पद को अस्थायी रूप से संयुक्त सचिव स्तर तक अपग्रेड करके, शुरू में दो साल के लिए नियुक्त किया गया है।

वी ललितालक्ष्मी (आईएएस: 2008: डब्ल्यूबी) को 28.02.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए डीओपीटी के तहत कर्मयोगी भारत के सीईओ पद के अतिरिक्त प्रभार के साथ क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) का सचिव नियुक्त किया गया ।

शिव कुमार (आईएएस: 2008: यूटी) को 02.12.2026 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए डीओपीटी के तहत केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया । प्रवीण कुमारी सिंह (आईआरपीएस: 1993)।

विनोद शेषन (आईएएस: 2008: एएम) को 08.03.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया । वह सुनील कुमार (आईआरएएस: 1995) के स्थान पर कार्य करेंगे।

नवल किशोर राम (आईएएस: 2008: एमएच) को 10.08.2025 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है , जिसे कैडर क्लीयरेंस की उपलब्धता पर अतिरिक्त दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। वह रित्विक रंजनम पांडे (आईएएस: 1998: केएन) का स्थान लेंगे।

रोहिणी आर. भाजीभाकरे (आईएएस: 2008: तमिलनाडु) को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 27.11.2024 तक पांच वर्ष का होगा, जिसे कैडर क्लीयरेंस मिलने पर दो वर्ष और बढ़ाया जा सकता है। वे अमित कटारिया (आईएएस: 2004: छत्तीसगढ़) की जगह लेंगी।

दीप्ति आदित्य कनाडे (आईएएस: 2008: केएन) को 24.04.2027 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए अंतरिक्ष विभाग, बेंगलुरु में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया । वह जी जयंती (सीएसएस) का स्थान लेंगे।

शोभित जैन (आईआरएस सीएंडआईटी: 2001) को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए खेल विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।