Appointment on Mobile: अब डॉक्टर को दिखाने मरीज घर बैठे ले सकेंगे मोबाइल पर अपॉइंटमेंट,1100 से ज्यादा लोग ले चुके इस सुविधा का लाभ

ओपीडी में पर्चा बनवाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति, घंटों लाइन में नहीं होना पड़ेगा खड़े

222

Appointment on Mobile: अब डॉक्टर को दिखाने मरीज घर बैठे ले सकेंगे मोबाइल पर अपॉइंटमेंट,1100 से ज्यादा लोग ले चुके इस सुविधा का लाभ

भोपाल। जेपी सहित भोपाल के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब मोबाइल पर घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकेगा। 1100 से ज्यादा लोग स्वास्थ्य विभाग की इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं।

मालूम हो कि यह सुविधा आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 18002332085 पर दी जा रही है। हेल्पलाइन पर फोन करके मरीज द्वारा अपने निवास स्थान या वर्तमान लोकेशन बताई जाती है। लाकेशन के आधार पर हेल्प लाइन द्वारा नजदीकी अस्पताल के विकल्पों के सुझाव दिए जाते हैं। मरीज द्वारा बाए गए अस्पताल के समय के अनुसार अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया जाता है।

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के उद्देश्यों की दिशा में विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित यह टोल फ्री सुविधा सुबह 8 से रात 8 बजे तक उपलब्ध है। अस्पतालों की ओपीडी के समय पर मरीज अपनी सुविधा को देखते हुए अपॉइटमेंट ले सकता है। अपॉइंटमेंट के निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। इस नंबर पर फोन कर के आभा आईडी भी बनवाई जा सकती है। हितग्राही अपना आधार कार्ड नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर बताकर आसानी से आभा आई डी बनवा सकेंगे।