Jewellery Confiscated : इंदौर से सवा 10 लाख के जेवर चुराकर टीकमगढ़ भागी 2 महिलाओं को पकड़ा!
ज्वेलर्स को उलझाकर वारदात की, पुलिस ने उनके गांव पहुंचकर गिरफ्तार किया!
Indore : टीकमगढ़ की दो महिलाएं ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची और दुकानदार को बातों में उलझाकर वहां से 9 जोड़ी सोने के टॉप्स चुरा ले गई। दोनों से 10 लाख 39 हजार के जेवर बरामद हुए हैं।
जोन चार के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव के अनुसार, सराफा थाने पर 24 जुलाई को फरियादी मोहनलाल सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी छोटा सराफा में दुकान है। घटना वाले दिन दो महिलाएं जेवर लेने आई थी। मैं जेवर बता रहा था, तभी प्लास्टिक की थैली में रखे टॉप्स साड़ी में छुपा लिए और वहां से कुछ देर बाद चली गई। जब रेक पर रखे जेवर वापस बॉक्स में रखने लगा तो टॉप्स नहीं दिखे। दुकान के कैमरे चेक किए तो महिलाएं टाप्स साड़ी में छुपाते दिखाई दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
उज्जैन तक खंगाले 600 कैमरे
आरोपी महिलाओं को पकड़ने पुलिस ने उज्जैन तक 600 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान सूचना मिली कि टॉप्स चुराने वाली महिलाएं ग्राम तिलवारन पहाडी थाना कोतवाली टीकमगढ में रहती है। तत्काल पुलिस की टीम टीकमगढ़ रवाना की गई। वहां से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे वारदात के बाद अपने गांव लौट आती है, ताकि पुलिस गिरफ्त से बच सके। आरोपियों से 6 जोड़ी टाप्स, सोने के तीन हार, चांदी का कंदौरा, चांदी की 10 जोड़ बिछिया, 8 जोड़ पायल जब्त की गई।
महिलाएं चोरी करने के दौरान अपने बच्चो को भी साथ लेकर आती थी। इस कारण कोई उन पर ध्यान नहीं देता था और आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती थीं। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ करने में जुटी हुई हैऔर जल्द ही कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।
Operation Klo : पुलिस के अभियान में 130 नशाखोर सलाखों के पीछे, कई पेडलर भूमिगत!