Dhankhar and Jaya Bachchan Are Face to Face: होंगी आप सेलेब्रिटी’, जया बच्चन पर भड़के जगदीप धनखड़, जमकर सुनाई खरी-खोटी
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: इस हफ्ते में ऐसा दो बार हो चुका है, जब सांसद जया बच्चन को अध्यक्ष ने उनके पति और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के नाम से जोड़ कर पुकारा है। जया बच्चन हर बार इस प्रथा का विरोध करती नजर आई है। आज दोपहर, फिर उन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि, इस बार स्पीक धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने जवाब दिया, “मैं इसे स्कूल नहीं बना सकता।
सभापति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर सपा सांसद जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया तो जया बच्चन ने एक बार फिर से तल्ख अंदाज में इसका जवाब दिया। जया बच्चन ने सभापति के टोन पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
जया बच्चन ने कहा सर आपका टोन अच्छा नहीं’
राज्यसभा में जया बच्चन के नाम को लेकर हो रहा टकराव थम नहीं रहा है। जया बच्चन को जिस तरह से सभापति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित करते हैं, उसपर जया बच्चन और सभापति के बीच कई बार नोंकझोंक हो चुकी है।
जया बच्चन ने कहा कि जया अमिताभ बच्चन यह बोलना चाहती हूं कि मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं, सर आप मुझे माफ करिएगा, आपका जो टोन है, वह स्वीकार्य नहीं है। जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए जया बच्चन को बैठने के लिए कहा।
*जगदीप धनखड़ ने दिया तीखा जवाब*
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को तीखा जवाब देते हुए कहा कि आपने बहुत सम्मान कमाया है। आप जानती हैं कि अभिनेता डायरेक्टर के कहने पर चलता है। आप वो नहीं देख पा रही हैं, जो मैं यहां से देख रहा हूं।
मैं इस बात को दोहराना नहीं चाहता हूं, मैं वो व्यक्ति हूं, जिसने अपनी सीमा से बाहर जाकर आपका साथ दिया, मैं यहां इसका कोई श्रेय नहीं लेना चाहता हूं। लेकिन आप मेरे टोन पर सवाल खड़ा कर रही हैं।
*जया बच्चन ने की मांफी की मांग*
जया बच्चन ने सभापति द्वारा जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किए जाने पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए मांफी मांगने की मांग करने लगीं। जया बच्चन के साथ विपक्ष के अन्य नेता भी उनके समर्थन में खड़े होकर हंगामा करने लगे।
*होंगी आप सेलेब्रिटी, यहां डेकोरम बनाना पड़ेगा*
जिसके बाद नाराज जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज तो हद हो गई है। आप कोई भी हों, होंगी आप सेलेब्रिटी,लेकिन आपको सदन की गरिमा के अनुसार चलना होगा। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं करूंगा। कभी यह मत सोचिए की आपकी ही सिर्फ प्रतिष्ठा है, हम सभी यहां अपनी प्रतिष्ठा के साथ आते हैं।
इस पूरे विवाद के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने जया बच्चन का समर्थन किया। सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सांसदों ने जया बच्चन के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया।