PM -JANMAN: आवास निर्माण में वृद्धि, अब मिलेगा ₹2 लाख तक का लाभ

11671

PM -JANMAN: आवास निर्माण में वृद्धि, अब मिलेगा ₹2 लाख तक का लाभ

 

भोपाल: प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के तहत आदिवासी समुदाय को आवास निर्माण के लिए मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। पहले आदिवासी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ₹1,38,000 मिलते थे, लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत उन्हें लगभग ₹2,00,000 की राशि प्रदान की जाएगी।

यह राशि चार चरणों में दी जाएगी, जिसमें स्वीकृति, प्लिंथ स्तर, लिंटल स्तर, और आवास पूर्णता के बाद किश्तों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, योजना की जानकारी और जागरूकता के लिए क्लस्टर स्तर पर कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि आवास निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाए।

IMG 20240810 WA0179

यह कदम आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।