Administrative Surgery : चार IAS अफसरों के तबादले के आदेश जारी,कुमार रवि की जगह मयंक वरवड़े होंगे नए कमिश्नर

440
Delhi Administrative Reshuffle

पटना: बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार IAS अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए। इस बदलाव में पटना के कमिश्नर कुमार रवि को हटाकर मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया है। जबकि पंकज पाल को बिजली विभाग की कमान सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को मगध प्रमंडल के आयुक्त पद से हटाकर पटना प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

कुमार रवि की जगह मयंक वरवड़े होंगे नए कमिश्नर

मगध प्रमंडल के आयुक्त रहे मयंक वरवड़े की जगह गया के डीएम त्यागराजन एसएम को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। पटना के कमिश्नर कुमार रवि को अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनाती दी गई है।

इस फेरबदल में 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले ये जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पास थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया। संजीव हंस को वापस सामान्य प्रशासन विभाग में बुला लिया गया।

IPS Transfers in MP: 21 IPS अधिकारी हुए इधर-उधर, 7 SP के भी तबादले