Bhopal News: पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय पहुंची

कल समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री पहुंचेंगे

258

Bhopal News: पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय पहुंची 

आज भोपाल की लोकप्रिय महापौर श्रीमती मालती राय जी का आगमन हुआ और

कल 22वे दिन 

समापन के अवसर यज्ञ और छप्पन भिगो महाप्रसाद का कार्यक्रम है

IMG 20240809 WA0127

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विशेष में अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी और कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह जी

शामिल होगे 

आज सावन के वे आज दिन 7182पार्थिव शिवलिंग क्षेत्रीय कॉलोनी निवासियों द्वारा निर्माण किया जा रहा है

पिछले 21 दिनों में अब तक 110000 से ज्यादा शिवलिंगों का निर्माण और रुद्राभिषेक और विसर्जन हो चुका है

श्रावण माह शुभ अवसर पर 22 जुलाई 2024 को श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर शिवा रॉयल पार्क फेज 2 सलैया मिसरोद भोपाल में

111111 (एक लाख ग्यारा हजार ग्यारा) पार्थिव शिवलिंग निर्माण और प्रतिदिन रुद्राभिषेक कार्यक्रम भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक और आयोजक श्री प्रताप सिंह यादव ने बताया कि

कार्यक्रम शुभारंभ पहला सावन सोमवार 22 जुलाई 24 से 12 अगस्त 2024 में

111111 (एक लाख ग्यारा हजार ग्यारा )#पार्थिव #शिवलिंग #निर्माण एवं प्रतिदिन रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है।

22 दिवसीय प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम

कार्यक्रम का आयोजन का स्थान

श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर धाम शिवा रॉयल पार्क फेस 2 गेट के पास सलैया भोपाल में प्रताप सिंह यादव द्वारा 3 साल से आयोजन किया जा रहा है

कार्यक्रम इस प्रकार है 

पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रतिदिन 6:00 बजे से 9:00 बजे तक और उसके बाद

रूद्र अभिषेक प्रतिदिन 9:00 से 10:00 बजे तक होता है

इस तत्वावधान में पूज्य श्री आचार्य जितेंद्र शास्त्री जी महाराज और पंडित नितेश शर्मा जी के सानिध्य में

इस कार्यक्रम में रोज रोज वृक्षारोपण भी किया जाता है