IAS Ajay Seth: अजय सेठ हो सकते है केन्द्रीय वित्त सचिव

3176

IAS Ajay Seth: अजय सेठ हो सकते है केन्द्रीय वित्त सचिव

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के अधिकारी अजय सेठ को वित्त सचिव नियुक्त जा सकता है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के अधिकारी टीवी सोमनाथन की कैबिनेट सेक्रेट्रियट में ओएसडी और बाद बाद में केंद्रीय कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद वित्त सचिव का पद खाली हो गया है।

माना जा रहा है कि आर्थिक मामलों के विभाग में वर्तमान केंद्रीय सचिव अजय सेठ को जल्द ही वित्त सचिव के आदेश हो सकते है।

परंपरा के अनुसार वित्त मंत्रालय के तहत सबसे वरिष्ठ सचिव को केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है।