PS to Central Minister: 2010 बैच के IAS अधिकारी बने केंद्रीय मंत्री के PS 

571
IAS Transfer

PS to Central Minister: 2010 बैच के IAS अधिकारी बने केंद्रीय मंत्री के PS 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के IAS अधिकारी सुजीत कुमार स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के राज्य मंत्री जयंत चौधरी के प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) बनाए गए हैं।

सुजीत कुमार यूपी कैडर के अधिकारी हैं और 5 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में गए हैं। उनका पद केंद्र सरकार में डायरेक्टर के स्तर का रहेगा।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20240813 114507 298