Mobile Court: नियमों का उल्लंघन कर रहे 58 वाहनों पर जुर्माना,वसूले 35 हज़ार रूपए

ग्वालियर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता के मार्गदर्शन में लगी मोबाइल कोर्ट 

146

Mobile Court: नियमों का उल्लंघन कर रहे 58 वाहनों पर जुर्माना,वसूले 35 हज़ार रूपए

ग्वालियर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में सिरोल चौराहे पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मुजाल्दा के नेतृत्व में मोबाइल कोर्ट लगाया गया। मोबाइल कोर्ट द्वारा वाहन चेकिंग की गई और लापरवाही करने वाले वाहन चालकों का चालान कर रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। मोबाइल कोर्ट द्वारा 58 वाहनों का चालान कर 35000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।

मोबाईल कोर्ट में नगर निगम मजिस्ट्रेट श्री धर्म कुमार, जिला ‌रजिस्ट्रार श्री अमित मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्री अमन सुलिया, श्री सुयश परनाम,सुश्री विशाल जेठवा,निशांत बसोया, राहुल त्रिपाठी उपस्थित रहे। यातायात प्रभारी एस एस तोमर एवं थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया द्वारा पूरे दल-बल के साथ उपस्थित रहकर प्रभावी सहयोग प्रदान किया गया।

मोबाईल कोर्ट में उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा अनेक वाहन चालकों को ‌यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व शीट बेल्ट का इस्तेमाल करने,शराब पीकर वाहन न चलाने,वाहन के दस्तावेज साथ रखने के संबंध में समझाइश भी दी गई।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नितिन कुमार मुजाल्दा ने बताया कि कि यह कदम यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी मोबाइल कोर्ट का आयोजन समय-समय पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता के निर्देश पर किया जाएगा ताकि वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।