Wedding Hoax : शादी का झांसा देकर युवती और साथियों ने की ठगी

अभी तक युवती चार युवकों को बना चुकी शिकार

587

Indore : शादी का झांसा देकर एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से 80 हजार रुपए ठग लिए। युवती चार अन्य युवकों को भी अपना शिकार बना चुकी है। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी को फरियादी चंदू विभीषण पिता आनंदराव कदम निवासी टापू नगर ने बताया कि उसकी पहचान भागीरथपुरा निवासी पूजा पिता राजकुमार चौधरी से हुई थी।

कुछ दिन दोनों एक-दूसरे से बात करते रहे। इसी बीच, पूजा ने चंदू से कहा कि वह शादी करना चाहती है। जब चंदू ने शादी की रजामंदी दी तो पूजा ने उससे कहा कि मुझ पर थोड़ा कर्ज है, इसलिए 80 हजार रुपए चाहिए। चंदू ने परिवार वालों से रुपए लेकर युवती को दिए। रुपए लेने के बाद युवती ने तीन दिन बाद शादी करने की बात कही। तीन दिन बीतने के बाद जब युवक ने उसे फोन लगाया तो वह बंद मिला।

पूजा को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस को पता चला कि पूजा के साथ उसकी मां लक्ष्मी बाई और महेंद्र नामक युवक भी शामिल है। पूजा इसके पहले अविनाश रघुवंशी, अमृतलाल, कमलेश साहू को भी झांसा देकर पैसे ऐंठ चुकी है।