Mazar Shift on Government Land : मजार को सरकारी जमीन पर शिफ्ट करने पर हाईकोर्ट में याचिका!

पास में राम मंदिर, यहां हर साल होता है भव्य आयोजन, फिर कैसे मजार को शिफ्ट किया!

513

Mazar Shift on Government Land : मजार को सरकारी जमीन पर शिफ्ट करने पर हाईकोर्ट में याचिका!

Indore : जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह बियाबानी चौराहा स्थित मजार को सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया था। अब इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। कहा गया कि नगर निगम और प्रशासन ने बिना जांच किए मजार को सरकारी जमीन पर शिफ्ट कर दिया। जबकि, पास में ही राम मंदिर है, जहां राम नवमी पर हर साल बड़ा आयोजन होता है। मजार शिफ्ट करने से पहले भौगोलिक स्थिति की भी जांच नहीं की गई।

हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका हिंदू जागरण मंच के संजय भाटिया ने एडवोकेट आशुतोष शर्मा के जरिए दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उनका विरोध शिफ्टिंग को लेकर नहीं है। यह विरोध मजार को शासकीय जमीन पर शिफ्ट करने को लेकर है।

याचिका में यह सवाल भी उठाया गया किस नियम और कानून के तहत इसे सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया गया। मजार को सरकारी जमीन से हटाने और नियम के खिलाफ काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग याचिकाकर्ता ने की गई है। यातायात में बाधक इस मजार को 8 अगस्त को जिला प्रशासन ने नगर निगम की मदद से सेवालय अस्पताल के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद यह मामला उठा और जनहित याचिका दायर हुई।