Secretary Level Reshuffle: केंद्र में 18 सचिवों के प्रभार बदले गए, MP कैडर के मनोज गोविल और दीप्ति गौड़ मुखर्जी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, नीलम शमी राव को भी मिली नई पोस्टिंग
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज सेक्रेटरी स्तर पर भारी फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 18 सचिवों के प्रभार बदले गए है।
मध्य प्रदेश कैडर के दो IAS अधिकारियों भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच के अधिकारी मनोज गोविल और 1993 बैच के दीप्ति गौड़ मुखर्जी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Also Read: Suspend: न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भेजे जाने पर शिक्षक निलंबित
मनोज गोविल को वित्त मंत्रालय में एक्सपेंडिचर विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि दीप्ति गौड़ मुखर्जी को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में मनोज गोविल की जगह सचिव बनाया गया है।
केंद्र सरकार में ये दोनों मंत्रालय काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
मध्य प्रदेश कैडर में 1992 बैच की एक और IAS अधिकारी नीलम शम्मी राव कमिश्नर सेंट्रल प्रोविडेंट फंड से अब नेशनल कमिशन फॉर माइनॉरिटी में सचिव बनाया गया है।
यहां देखिए इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश-