बड़वानी-दुर्गम स्थानों पर जाकर वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारियों की मेहनत को लेकर सीएम का ट्वीट कहा आपकी मेहनत से ही लक्ष्य हासिल किया जा सका है वही लापरवाह कर्मचारियों पर कलेक्टर सख्त, दो को शोकाज नोटिस तो एक एएनएम को किया निलंबित
बड़वानी-जिले में कोरोना के टीकों को लेकर चल रहे अभियान में जंहा दुरुस्त इलाकों में भी कर्मचारी पंहुच कर वैक्सीनेशन कर रहे है वही लापरवाह भी देखने को मिले है जो अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह नजर आए लेकिन ऐसे लोगो के खिलाफ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा सख्त नजर आए है जिसके चलते वेरवाड़ा की सीएचओ सुश्री पार्वती खरते एवं पोषपुर की सीएचओ सुश्री राधा चौहान को कलेक्टर ने शो कॉज नोटिस जारी कर तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहने के आदेश दिए है साथ ही चेतावनी भी दी है के लापरवाही नही छोड़ी तो पद से प्रथक करने की कार्यवाही भी की जाएगी साथ ही अनुपस्थित रहने पर उप स्वास्थ्य केंद्र चारपाटिया की एएनएम सुश्री सुनीता लोहारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है कलेक्टर ने ईमानदारी से कार्य करने वालों की तारीफ करते हुवे कहा के कोरोना से जितने का एक मात्र रास्ता है वैक्सीन और जो कर्मचारी आमजन की जान की चिंता छोड़ अपने काम मे व्यस्त है ऐसे लोगों को बख्शा नही जाएगी वही दुर्गम पहाड़ियों पथरीले रास्तों से गुजर कर एक एक ग्रामीण तक वैक्सीन लेकर जा रहे कर्मचारियों के जज्बे व मेहनत को देख् सीएम ने भी कलेक्टर के ट्वीट को रीट्वीट कर बधाई दी है
टीकाकरण का शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने दूर-सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भी हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूरे जोश व जुनून से वैक्सीनेशन के कार्य में लगे हैं।
आपकी इस हिम्मत और उत्साह से हम जल्द ही सभी नागरिक को जीवन रक्षा का यह डोज लगाने में सफल होंगे।
पूरी टीम का अभिनंदन : CM https://t.co/yahznKXkRk
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 12, 2021
देखिए वीडियो क्या कह रहे है – शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)