Neemach News:नीमच सड़क हादसा तीन की मौत सात गंभीर घायल*

212
Fire Accident
Road Accident

Neemach Road Accident: 3 की मौत, 7 गंभीर घायल

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । संसदीय क्षेत्र के नीमच जिले में शनिवार सुबह सवेरे ग्राम सगराना के समीप एक भीषण सडक हादसा हो गया। इस दुखद हादसे में 3 लोगो की मोके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार नीमच केंट थाना मोबाईल वाहन ओर एक पिकअप को पीछे से आ रही आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे पिकअप सवार दो के साथ ही पुलिस गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की मौत मोके पर ही हो गई जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 7 गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है की गश्त के दौरान पिकअप को रोक के पूछताछ की ही जा रही थी की तभी पीछे से आये ट्रक ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी।

3 मृतको में पिकअप सवार अमजद ओर जुबेर के साथ ही पुलिस वाहन में बैठा सावरा भील के नाम सामने आये है। पुलिस अधिकारी भी घटना के बाद मोके पर पहुचे है ओर अपनी जाँच पड़ताल करने में जुटे हुए है।

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एसडीएम जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलो का हाल जाना, उपचार के निर्देश दिये ।