दुर्लभ कश्यप स्टाईल से अपराध करने वाले 61 चिन्हित

समस्त थाना प्रभारियों को तीन दिनों के अंदर करवाई के निर्देश

2455

 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी

उज्जैन: एक ऐसा अपराधी जिसने सोशल मीडिया को अपनी दुकान बनाया और अपने फेसबुक पेज पे अपने बॉयोडाटा में वह खुले तौर पर लिखता रहा, कि हमारे यहाँ हत्या, रंगदारी, हर तरह के मसलो का निपटारा किया जाता है। उसी दुर्लभ कश्यप को ऑयकन मानकर सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले कई अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया है । जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से लगभग 61 लोगों को ट्रेस किया गया है, उनसे अब एक-एक करके पूछताछ की जा रही है एवं उनकी अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता से सम्बंधित तथ्य जुटाए जा रहे है, पुलिस कप्तान ने तीन दिनों के भीतर इस तरह के अपराधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए है ।

IMG 20220104 WA0108

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने बताया कि अधिकतर कम उम्र के युवक सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर हथियारों के साथ फोटो डालने, हथियारों की खरीदफरोख्त, धमकी भरे संदेश आदि आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहे थे ।जिन पर पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी । लगभग सभी अपराधियों द्वारा दुर्लभ कश्यप को ऑयकन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था । इनमें कई नाबालिग भी है जिन्हें अभिभावकों के साथ थाने बुलाया गया है ।