Car Bike Collide: क्रॉसिंग करते समय कार और बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत,16 साल के नाबालिग की मौत, दो घायल

576

Car Bike Collide: क्रॉसिंग करते समय कार और बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत,16 साल के नाबालिग की मौत, दो घायल

 

छतरपुर: जिले में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें 1 की मौत हो गई तो वहीं 2 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बमीठा और बमारी के बीच NH 39 की है जहां एक कार और बाईक सवार में आमने-सामने क्रासिंग करते जोरदार भिड़ंत हो गई। जहां इस जोरदार सड़क हादसे में बाईक सवार 3 युवाओं में से 1 की मौत हो गई तो वहीं 2 गंभीर घायल हुए हैं।

सभी घायलों को एम्बुलेंस और 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया है। जिनमें से जीतू रैकवार पिता नोने रैकवार उम्र 17 साल, किशोर रैकवार पिता कुटिया रैकवार उम्र 18 साल, संदीप कुशवाहा पिता धर्मराज कुशवाहा उम्र 16 साल, जो सभी निवासी जंगीपुरा ग्राम पंचायत पथरगुवां के रहने वाले हैं। इनमें से 16 साल के संदीप की मौत हो गई है

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।