Rajya Sabha Candidate : आज घोषित होगा राज्यसभा में जाने वाले का चौंकाने वाला नाम!  

BJP आलाकमान ने नाम तय कर लिया, जो अनुमानों से अलग संभव!

1187

Rajya Sabha Candidate : आज घोषित होगा राज्यसभा में जाने वाले का चौंकाने वाला नाम!  

Bhopal : ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई। बीजेपी इस खाली सीट पर किसी नए व्यक्ति को राज्यसभा भेजेगी। राजनीतिक हलकों में कई नामों पर चर्चा है। लेकिन, बीजेपी आलाकमान ने राज्यसभा भेजने के लिए नाम तय कर लिया। इसकी घोषणा आज की जाएगी।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने नाम तय कर लिया है। जब नाम सामने आएगा तो वह चौंकाने वाला होगा। अभी तक जो नाम चर्चा में होते हैं, उन्हीं में से किसी नाम की घोषणा होती, पर पिछले कुछ अनुभवों पर नजर दौड़ाई जाए, तो ऐसा नहीं हुआ। जो नाम चर्चाओं में आते हैं, उनका चयन नहीं होता है।

बीजेपी आलाकमान ऐसे नाम सामने लाता है, जिनके बारे में राजनीतिक हलकों में अनुमान तक नहीं लगाया गया होता है। हो सकता है कि बीजेपी आलाकमान कांतदेव सिंह, केपी यादव, माधवी लता और मुकेश चतुर्वेदी के स्थान पर किसी अन्य को ही राज्यसभा भेजने के लिए नाम आगे बढ़ाए। संभवतः आज बीजेपी आलाकमान उस नाम को सार्वजनिक करेगा, जिसे राज्यसभा में भेजने का फैसला बीजेपी ले चुकी है।