George Kurian’s Name Decided : केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को MP से राज्यसभा में भेजा जाना तय!
New Delhi : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मध्यप्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा किसे भेजेगी, वो नाम तय हो गया। पार्टी ने केरल के नेता और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया। जार्ज कुरियन केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं।
गुना से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी। अब एमपी विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव अरविन्द शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी और अपर सचिव भगवतदीन सिंह परस्ते को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।