IAS Transfer in MP: 3 प्रमुख सचिव सहित 9 IAS अधिकारियों के तबादले, अनुपम राजन की मंत्रालय में वापसी

1565
Major Administrative Reshuffle

IAS Transfer in MP: 3 प्रमुख सचिव सहित 9 IAS अधिकारियों के तबादले, अनुपम राजन की मंत्रालय में वापसी

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज तीन प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों सहित 9 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

1993 बैच के IAS अधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की मंत्रालय में वापसी हुई है। वे मंत्रालय में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग बनाए गए हैं। अमित राठौर प्रमुख सचिव वाणिज्य कर और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को अब प्रमुख सचिव वित्त विभाग बनाया गया हैं। उनके पास वाणिज्य कर और कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग का प्रभार भी बना रहेगा।

सुखबीर सिंह प्रमुख सचिव उद्यानकी और उच्च शिक्षा विभाग को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

रविंद्र सिंह आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है

श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि विपणन बोर्ड को शहडोल संभाग का कमिश्नर और सीवी चक्रवर्ती प्रबंध संचालक मेट्रो रेल को आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति बनाने के साथ थी मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम का MD भी बनाया गया है।

Screenshot 20240820 225300 038 Screenshot 20240820 225309 312 Screenshot 20240820 225321 992

ऋषि गर्ग उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग बनाया गया है। उन्हें आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एस कृष्ण चैतन्य प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भोपाल और अवि प्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद को उप सचिव बनाया गया है।