उद्वहन सिचाई परियोजना की पाईप लाईन फूटी, कई खेत में फसल जलमग्न, डेमो प्लेट टूटी, सैकडो गैलन पानी बर्बाद

1018

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन उद्वहन सिचाई परियोजना की पाइप लाइन फूटने से कई खेतो में फसल जलमग्न हो गई है। जिले के मोहम्मदपुरा के आगे पहाड़ी इलाके मे प्लेट टूटने से पाईप लाईन फूटी है। इस दौरान पानी फब्बारे की तरह निकल रहा है। खेतों में मिर्ची और कपास की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बडी लापरवाही सामने आ रही है। अभी मेन्टेनेंस का काम चल रहा है और पानी छोड दिया गया। NVDA की टीम मौके पर पहुंच गई है।

बताया जा रहा है की किसानो की मांग पर पानी छोडा गया था। सूखे के हालात में फसल को बचाने के लिये प्रशासन ने पानी छुडवाया था लेकिन डेमो प्लेट टूटने से सैकड़ो गैलन पानी बह गया है। विभाग ने पानी बंद करा दिया है लेकिन पाईपो मे जमा पानी अभी भी बह रहा है।

उद्वहन सिंचाई परियोजना फेज 3 की पाइप लाइन फूटने को लेकर NVDA के एसडीओ कैलाश रावत ने बताया कि अहिरखेड़ा से पिपरी के तालाब में पानी भरने के लिए पानी छोड़ा गया था अभी पूरा काम कम्प्लीट नही है। लेकिन जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसानों की बार-बार मांग पर पानी छोड़ा गया था। डेमो प्लेट निकल जाने के कारण पानी लोगों के खेतों में भर गया है. खेतों में नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है। नुकसान हुआ होगा तो मुआवजा दिया जाएगा।