Reactor Explosion: रिएक्टर ब्लास्ट, दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत

914

Reactor Explosion: रिएक्टर ब्लास्ट, दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में आज हुए रिएक्टर ब्लास्ट के दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर दो बजे के करीब यह बड़ा हादसा हुआ. जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे ‘एसेंटिया’ फार्मा कंपनी के प्लांट में हुई थी. इस हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम तत्काल घटना वाली जगह पर पहुंच गई. देर रात तक आई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों का उपचार चल रहा है.