Cyber Fraud : शेयर बाजार में दुगने लाभ का झांसा देकर पौने 5 लाख की ठगी!
Indore : एमआईजी थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के युवक की शिकायत पर शेयर बाजार में लाभ का झांसा देकर पौने पांच लाख रुपए ठगने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 68 हजार रुपए बरामद भी हुए। आरोपियों ने मुनाफे के नाम पर डी-मेट अकाउंट खुलवाया था। रुपए दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठगे थे।
जोन 2 के पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मोहम्मद इमरान पिता इकबाल अहमद निवासी बुदावा थाना घुपुर जिला प्रयागराज की शिकायत पर चेतन पिता दिलीप राठौड़ अमृतसर निवासी गुरुकुल कॉलोनी राऊ, निखिल पिता नवल सिंह चौहान निवासी राऊ, जितेंद्र पिता आनंद राव चौहान निवासी राम रहीम कॉलोनी राऊ, आसिफ पिता आबिद अंसारी निवासी गुरुकुल कॉलोनी राऊ को गिरफ्तार किया है। उनसे धोखाधड़ी की 68 हजार रु की राशि जब्त की गई है। अभी दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है । इमरान ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में कार्यरत है। आरोपियों ने उसे कॉल किया और बालाजी इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शेयर मार्केट में रुपए लगाने की बात कही थी।
युवती का कॉल आया था
फरियादी के पास एक युवती का कॉल आया था, जिसने उसे कहा था कि वह बालाजी इक्विटी कंपनी में शेयर मार्केटिंग में जॉब करती हूं। आप मेरे साथ शेयर मार्केट में काम करिये। मैं आपको डेमो कॉल प्रोवाइड करती हूं। उसके बाद मेरा बालाजी इक्विटी प्राइवेट कंपनी में अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाया था। फिर उसके बाद उन्होंने आवेदक मोहम्मद से ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से कुल 4 लाख 25 हजार रुपए निवेश कराए।
14 लाख का प्रॉफिट दिखाया
इमरान के अनुसार, आरोपियों ने मेरा पैसा शेयर मार्केट में लगाना बताया और कुल लाभ 14 लाख 84 हजार होना बताया। जब मैंने इन रुपयों को निकालना चाहा तो इन्होंने 30% कमीशन मांगा। मैंने इसके लिए 50 हजार रुपए और दे दिए। लेकिन, बाद में जब इन लोगों ने और रुपयों की मांग की तो मुझे शक हुआ और मैंने पुलिस को शिकायत की। आरोपियों ने अपना ऑफिस मुंबई में बता दिया था, लेकिन पता चला कि उनका ऑफिस अनूप नगर में है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने और लोगों के साथ भी ठगी की है। उनसे पूछताछ की जा रही है।