Rescue Operation: नदी में डूबी गाय को बचाने दो डूबे लोगों को रेस्क्यू करने गए 2 जवान भी डूबे

नदी में डूबे होमगार्ड जवानों के रेस्क्यू के दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा

610

Rescue Operation: नदी में डूबी गाय को बचाने दो डूबे लोगों को रेस्क्यू करने गए 2 जवान भी डूबे

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित कचोंगरा गांव में बुधवार की शाम क्वारी नदी में दो भाइयों के डूबने के बाद उन्हें बचाने गए रेस्क्यू दल के दो जवानों के लापता होने पर उनको खोजने का काम आज सुबह से शुरू किया गया। लेकिन अभी तक जवानों का कोई सुराग नहीं मिल सका। सुबह एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। एडिशनल एसपी संजीव पाठक, एसडीएम, सीएसपी, होमगार्ड कमांडेंट सहित तमाम अधिकारी मौके पर बने हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक जवानों के शव ना मिलने से जवानों के परिजन और ग्रामीण गुस्सा गए और उन्होंने मौके पर हंगामा कर दिया। यही नहीं यह लोग पुलिस से भिड़ने पर उतारू हो गए और कुर्सियां भी फेंकने लगे। पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया गया।

फिलहाल लापता जवानों प्रवीण कुशवाह एवं हरिदास चौहान को खोजने का काम लगातार जारी है। आपको बता दें कि बुधवार शाम को नदी पर बने स्टॉप डैम के पानी के भंवर में एक गाय फस गई थी। जिसे बचाने के लिए गाय मालिक विजय सिंह राजावत नदी में उतर गया। लेकिन उसे पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं था और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका छोटा भाई सुनील भी पानी में कूद गया और वह भी डूबने लगा। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। लेकिन उन्हें भी यह अंदाजा नहीं था कि स्टॉप डैम से गिर रहे पानी के भंवर में उनकी नाव फंस सकती है। हालांकि उन्होंने विजय और सुनील को तो बाहर निकल लिया जिसमें विजय की मौत हो गयी। लेकिन पानी के भंवर में होमगार्ड जवानों की नव फंसकर पलट गई जिससे दो जवान पानी में डूब गए। जिनको खोजने के लिए देर रात तक कोशिश की गई। लेकिन अंधेरा होने की वजह से रात को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा और आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।