68 वां महारूद्र यज्ञ सम्पन्न होने पर महारुद्र यज्ञ समिति और स्वर्णकार समाज द्वारा जजमान दंपति का अभिनन्दन

883

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

श्री सनातन धर्मसभा व महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले त्रिवेणी तट पर चल रहे 68 वें महारुद्र यज्ञ के समापन अवसर पर यजमान परिवार द्वारा सहभोज आयोजित किया गया।जहां समाजजनों और यज्ञ समिति ने यजमान दम्पत्ति का अभिनन्दन किया।इस धार्मिक आयोजन की कड़ी में सुंदरकांड भी सम्पन्न हुआ जिसमें सुमधुर भजनों की प्रस्तुति राजेन्द्र कड़ेल और उनके सहयोगियों ने दी

Ratlam: शहर के त्रिवेणी तट पर पिछले 68 वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुरूप इस वर्ष भी महारुद्र यज्ञ सम्पन्न हुआ।पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के दौरान यहां कुछ कमियां देखी गई तो वहीं इस वर्ष सनातन संस्कृति के अनुयायियों में दुगुना उत्साह देखा गया।बता दें कि त्रिवेणी तट पर आयोजित यज्ञ में यजमान बनने हेतु कतार लगती है ऐसे में यज्ञ आयोजकों द्वारा चिठ्ठी खोलने की शुरुआत की गई।

जितने भी यजमान जो यज्ञ में भाग लेना चाहते हैं उनके नाम की पर्चियां भरकर उसे एक जार में डालकर किसी एक व्यक्ति द्वारा एक पर्ची निकाली जाती है।पर्ची में जिस जजमान का नाम खुलता है, आगामी वर्ष उन्हीं जजमान दंपति को ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ आयोजन में भाग लेने का अवसर मिलता है।लाटरी पद्धति द्वारा 69 वें महारुद्र यज्ञ के लिए यजमान की पर्ची निकाली गई।इसमें मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य पूजा-लव वर्मा (सोनी) को मिला।

जजमान दंपति पद्मा-विजय कडेल का अभिनन्दन
बता दें कि त्रिवेणी तट पर प्रतिदिन यज्ञाचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा द्वारा विद्वान आचार्यों के सानिध्य में यज्ञ आयोजित होता है,जिसमें बड़ी लगन और हर्षोल्लास से यज्ञ की पूर्णाहुति होने तक त्रिवेणी प्रांगण में मेले के आयोजन के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों से चार चांद लग जाते हैं।इस बार महारुद्र यज्ञ आयोजन के यजमान मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राधा किशन जी कड़ेल के सुपुत्र दिलीप कड़ेल (अध्यक्ष मारवाड़ी स्वर्णकार) समाज के छोटे भाई श्री विजय कुमार कड़ेल को सौभाग्य प्राप्त हुआ,समाज द्वारा यज्ञ में अवसर मिलने वाले दम्पत्ति जजमान का अभिनन्दन करने की परंपरा रही है,इसी कड़ी में यज्ञ का समापन सोमवार को होने के बाद बुधवार को कड़ेल परिवार द्वारा शहर की चक्काजी वाटिका पर सहभोज आयोजित किया गया।जहां मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों द्वारा जजमान पद्मा-विजय कड़ेल का अभिनन्दन किया गया!

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल कड़ेल, मोहनलाल मिण्डिया,भगवतीलाल सनगट,अशोक मिण्डिया
कार्यकारिणी सदस्य अरविंद मोदरिया ,राजेन्द्र सनगट ,श्यामलाल सहदेव,सत्यनारायण मोसाण ,गोपाल जौहरी,सुरेश नवाब,सूरज खेजड़वाल ,राजेश देवाल,मनीष मिण्डिया,संजय खजवनियां,भुपेन्द्र सनगट,
गोपाल धूपड़,अनिल मोसाण आदि ने अभिनन्दन किया।

साथ ही सनातन धर्म सभा के कन्हैयालाल मौर्य,पंडित रामचन्द्र शर्मा,राजेंद्र शर्मा,मनोहर पोरवाल,प्रेम उपाध्याय,चेतन शर्मा,संजय दवे,मनोज शर्मा,सतीश राठौड़,राजेश दवे,महेश व्यास,जगदीश पड़ियार,राजू केलवा,लालचंद टाक,दिनेश उपाध्याय,राजा राठौड़,पुष्पेंद्र जोशी,सूरजमल टाक,राखी व्यास,आशा शर्मा,प्रेमलता दवे,सावित्री सोनी,जया सोमानी,वंदना पोरवाल,निर्मला बराड़िया,माया सोनी,संध्या कोटिया,किरण सोनी,सरोज सोनी,संगीता गोयल आदि धर्मालु जन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।