Chhatarpur Stone Pelting: छतरपुर कांड के फ़रार आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें बनी

363

Chhatarpur Stone Pelting: छतरपुर कांड के फ़रार आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें बनी

छतरपुर : छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाने और पुलिस पर हुए पत्थर कांड के मामले में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित हो गया है। इस मामले में हाजी शहजाद अली सहित अन्य फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें भी बनाई गई हैं।

इस मामले में पुलिस ने अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के रिमांड के दौरान कांग्रेस नेता और एडवोकेट नाजिम चौधरी के घर से सर्चिंग में 2 अवैध तलवारें और मौलाना इरफान चिस्ती के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस और सामग्री
बरामद हुई है।

बता दें कि बीते दिनों सिटी कोतवाली थाने में विशेष समुदाय के लोगों ने सुनियोजित और प्लानिंग के तहत हमला और पथराव किया था। वहीं इस कोतवाली कांड और पत्थर बाजी मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।