Trains Affected by Water Logging : वडोदरा मंडल में जल जमाव के कारण 7 ट्रेनें प्रभावित, नए मार्ग से चलेंगी!

जानिए, अब इन ट्रेनों का कौनसा मार्ग तय किया गया!    

212

Trains Affected by Water Logging : वडोदरा मंडल में जल जमाव के कारण 7 ट्रेनें प्रभावित, नए मार्ग से चलेंगी!

 

Indore : पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के बाजवा स्‍टेशन परभारी बारिश से जल जमाव होने के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

● 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

● 26 अगस्‍त, 2024 को वेरावल से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 11465 वेरावल जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

● 26 अगस्‍त, 2024 को गांधीनगर कैपिटल सेचली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

● 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ीसंख्‍या 12947 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

● 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

● 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ीसंख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

● 25  अगस्‍त, 2024 को बनारस सिटी से चलीगाड़ी संख्‍या 19168 बनारस सिटी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया गोधरा -डाकोर-आणंद चलेगी।