Satish Kumar: IRMS अधिकारी कुमार बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO
नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंगलवार को सतीश कुमार (IRMS) को एक वर्ष की अवधि के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्त किया है।
वर्तमान में, वे रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक) हैं । वे निवर्तमान अध्यक्ष और CEO जया वर्मा सिन्हा (IRTS) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल (पुनर्नियुक्ति के आधार पर) 31.08.2024 को पूरा हो रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि कुमार को जया वर्मा सिन्हा की तरह ही नियुक्त किया गया है, यानी उनकी सेवानिवृत्ति तिथि 31.12.2024 के बाद पुनर्नियुक्ति के आधार पर ही की गई है।
बता दे कि सतीश कुमार 31.12.2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद भी 01.01.2025 से 31.08.2025 तक अध्यक्ष और सीईओ बने रहेंगे।
बता दे कि कार्यभार सौंपने के बाद जया वर्मा सिन्हा केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) में सदस्य के रूप में कार्यभार संभालेंगी।