Nita Ambani : Reliance-Disney के मर्जर को CCI की 8.5 बिलियन डॉलर डील को मिली मंजूरी!

342

Nita Ambani : Reliance-Disney के मर्जर को CCI की 8.5 बिलियन डॉलर डील को मिली मंजूरी!

रिलायंस इंडस्ट्रीज  और डिज्नी हॉटस्टार के मर्जर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी के बनने का रास्ता साफ हो गया है.

दोनों कंपनियों के ज्वॉइंट वेंचर की मार्केट वैल्यू लगभग 70,350 करोड़ रुपये की है. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि सीसीआई ने क्रिकेट ब्रॉडकास्ट राइट्स को लेकर इस मर्जर पर कुछ आपत्तियां जताई थीं. इसे लेकर मामला अटक गया था. हालांकि, दोनों कंपनियों से मिले जवाब के बाद सीसीई ने इस मर्जर पर अपनी मुहर लगा दी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम से पहले आया यह फैसला

सीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि हमारी ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज, वियाकॉम 18, डिजिटल 18, स्टार इंडिया और स्टार टीवी के मर्जर को मंजूरी दे दी गई है. कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (Competition Commission of India) का यह फैसला रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम (Annual General Meeting) से पहले आया है. इस ज्वॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपये लगाएगी.

फरवरी, 2024 में मर्जर का किया गया था ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी वियाकॉम 18 और डिज्नी की भारतीय कंपनी स्टार इंडिया ने फरवरी, 2024 में अपने कारोबार को एक करने का ऐलान किया था. इस मर्जर के चलते देश की सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी जन्म लेगी. फैसले के तहत वियाकॉम 18 के मीडिया ऑपरेशंस को स्टार इंडिया में मर्ज कर दिया जाएगा. यह ज्वॉइंट वेंचर लगभग 70 हजार करोड़ की मार्केट वैल्यू वाला होगा. रिलायंस और डिज्नी मिलकर सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन को कड़ी टक्कर देंगे.

ज्वॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी नीता अंबानी

Nita Ambani
Nita Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार, नए बोर्ड में 10 सदस्य होंगे. इनमें रिलायंस के 5, डिज्नी के 3 और 2 स्वतंत्र डायरेक्टर होंगे. यह मर्जर वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी या चौथी तिमाही तक पूरा हो जाएगा. इस ज्वॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) होंगी. कंपनी के वाईस चेयरमैन उदय शंकर (Uday Shankar) बनेंगे.

 

Telegram के CEO पावेल डूरोव को फ्रांस में किया गया अरेस्ट,UAE ने कैंसिल की राफेल सहित 80 फाइटर जेट्स की डील!